HBSE 12th Result LIVE: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 81.65% स्टूडेंट हुए पास, यहां देखें अपना रिजल्ट

Shivani Rathore
Published on:

Haryana Board 12th Result LIVE Updates: HBSE (हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन) द्वारा हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. बता दे कि आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर आप 12वीं का रिजल्ट देख सकते है. मिली जानकारी के मुताबिक इस साल 12वीं में 81.65% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जो पिछले साल के मुकाबले 87.08% से 5.43% कम है. वहीं इस साल कुल 2,96,329 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे.

बताया जा रहा है कि HBSE 2023 के परिजल्ट की घोषणा के बाद, जो भी स्टूडेंट्स अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं, वे जून 2023 में अपनी कॉपी की दोबारा चेकिंग यानी रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिससे उनकी कॉपी की जांच दोबारा सही से की जा सके. इसके अलावा जो भी स्टूडेंट्स HBSE 2023 में दी गई परीक्षा में एक या दो सब्जेक्ट में असफल होंगे, वे HBSE कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. आइये देखते है टॉप 5 में शामिल टॉपर्स के नाम..

ये रहे टॉपर
– HBSE 12th के रिजल्ट में सिवानी मंडी, भिवानी की नैंसी ने 498 अंक लाकर टॉप किया है.
– 497 अंकों के साथ करनाल की जसमीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
– तीसरा स्थान जहांगीर पुरी के कन्नूज, रोहतक की मानसी सैनी और हिसार की प्रिया ने संयुक्त रूप से 496 नंबरों के साथ हासिल किया है.