गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ाएंगे गुर्जर, कल से सड़कों पर उतरकर करेंगे चक्का जाम

Akanksha
Published on:

जयपुर : राजस्थान में बीते कुछ दिनों से आरक्षण की मांग के साथ गुर्जरों द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है और अब उम्मीद है कि इसमें और अधिक धार देखने को मिल सकती है. गुर्जर नेताओं ने सरकार को आगाह करते हुए अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि रविवार शाम तक अगर उनकी मांगें नहीं माने जाती है तो समोवार से सड़कों पर उतरकर चक्का जाम किया जाएगा.

बता दें कि प्रदेश में कई दिनों से गुर्जर समुदाय आरक्षण की मांग को लेकर रेल की पटरियों पर डाटा हुआ है और इसे लेकर अब तक कई ट्रेनों को डायवर्ट भी करना पड़ा है. गुर्जरों ने अब कहा है कि वे अपने आंदोलन को उग्र रूप दे सकते हैं.
गुर्जरों ने कहा है कि प्रदेश की गहलोत सरकार अगर उनकी मांग नहीं मानती है तो वे सोमवार से पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और इस दौरान चका जाम किया जाएगा. रविवार को इस संबंध में गुर्जर नेताओं की बैठक हुई थी और बैठक में यह अहम फ़ैसला लिया गया है.

गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का इसे लेकर कहना है कि, गहलोत सरकार द्वारा हमे आंदोलन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. हम ऐसा नहीं करना चाहते हैं. बैंसला ने आगे कहा कि सरकार दोहरी नीति से करीब 35 हजार गुर्जरों को नौकरी नहीं मिल पा रही है.