Mustard Oil Price Today: आम जनता के लिए किचन में उपयोग होने वाला किराने का सामान सस्ता होना लोगों के बजट में काफी फायदेमंद साबित होता है। बता दें कि लोग खाने के लिए सरसों, मूंगफली और सोयाबीन के तेल का उपयोग करते हैं ऐसे में सरसों का तेल उपयोग करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
सरकार ने मौजूदा दाम में 37 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है, जबकि सरसों के तेल का दाम 150 से 180 रुपए लीटर तक देखने को मिलता है। जानकारी के लिए बता दे कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए सरसों के तेल में इतनी बड़ी कटौती की है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है।
Also Read: सरकार का बड़ा एलान, करोड़ों किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब 6 नहीं मिलेंगे 12 हजार रुपए
इन बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहां है कि राज्य सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए अब ₹110 प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल मुहैया करवाने की योजना बनाई है। बड़े निर्णय से आम जनता को बड़ा फायदा होने वाला है बताया जा रहा है कि पहले गरीबी रेखा से नीचे वालों को ₹142 तो गरीबी रेखा से ऊपर वालों को ₹147 लीटर सरसों का तेल मिल रहा था, जो कि अब ₹110 लीटर मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से सभी वर्ग के लोगों को फायदा होने वाला है। फिलहाल राज्य में 19,74790 राशन कार्डधारक हैं. उन्हें 5,197 सस्ते गल्ले की दुकानों से अनाज उपलब्ध कराया जाता है।