बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, स्कूलों में विंटर वेकेशन का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे विद्यालय, ADM ने जारी किए आदेश

Simran Vaidya
Published on:

स्कूलों के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी। असल में एक बार फिर से विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें देश के कई शहरों में एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है। जिसे देखते हुए ADM द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। वहीं राजकीय, निजी और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से अवकाश की घोषणा की गई है।

कक्षा पांचवी के सभी छात्रों के लिए अवकाश घोषित

उदयपुर में 31 जनवरी तक क्लास 1 से पांचवी के सभी स्टूडेंट्स के लिए विंटर वेकेशन घोषित किया गया है। उदयपुर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम के द्वारा रविवार देर शाम को आदेश जारी किए गए हैं। जिसमें अतिवृष्टि और ओला आंधी को दृष्टि में रखते हुए 31 जनवरी तक कक्षा पांचवी तक के छात्र छात्राओं के लिए विंटर वेकेशन की घोषणा की गई है। जारी आदेश में ADM ने साफ़ किया है कि यह आदेश उदयपुर जिले के सभी राजकीय प्राइवेट और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर फौरन प्रभाव से लागू रहेंगे। हालांकि स्कूलों के स्टाफ के लिए वक्त शिविर पंचांग के मुताबिक ही कार्यरत रहेगा।

Also Read – MP Weather : अगले 24 घंटे के अंदर इन जिलों में होगी तेज बारिश, फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट

आगरा में भी 30 जनवरी को विद्यालयों में अवकाश रखा गया था

इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के आगरा में भी 30 जनवरी को विद्यालयों में अवकाश रखा गया था। आगरा में रविवार देर संध्या हो रही वर्षा और सोमवार सुबह होने वाली बूंदाबादी समेत चमक और तेज ठंड को मद्देनजर रखते हुए स्कूलों में रैनी डे घोषित किया गया था। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश में भी वेदर में हो रहे परिवर्तन को देखते हुए विद्यालयों में वेकेशन घोषित की गई थी। हालांकि स्कूलों को फिर से ओपन करने की तैयारी की गई है जबकि उदयपुर में आज भी स्कूलों में अवकाश जारी रहेगा।