EPFO के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस फॉर्म से मिल रहा 7 लाख रुपए का फायदा

Share on:

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सब्सक्राइबर्स को ई-नॉमिनेशन की सुविधा दी है. EPFO से जुड़े लाखों कर्मचारियों को सात लाख रुपए का फ्री इंश्योरेंस मिलता है. इसके लिए उन्हें अलग से कोई भुगतान नहीं करना होता है. लेकिन इसका फायदा उठाने के लिए ई-नॉमिनेशन फॉर्म भरना होता है.

ईपीएफओ ने ट्वीट कर जानकारी दी है. बताया कि जुलाई 2021 से सितंबर 2021 तक 9,21,231 मेंबर्स ने नॉमिनेशन फॉर्म भरे हैं. संगठन ने आगे कहा कि अपने परिवार/नामांकित व्यक्ति की सामाजिक सुरक्षा के लिए आज ही EPF/EPS नॉमिनेशन फाइल करें. बता दें इम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के अंतर्गत हर पीएफ अकाउंट पर 7 लाख रुपए तक का मुफ्त बीमा कवर मिलता है.

अगर किसी ईपीएफओ सदस्य का निधन हो जाता है, तो नॉमिनी बीमा की राशि क्लेम कर सकता है. इस इंश्योरेंस का क्लेम नौकरी के दौरान किया जाता सकता है। रिटायरमेंट के बाद इसका लाभ नहीं मिलता.