सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, BSNL में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Pinal Patidar
Published on:

सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का उत्साह सभी में होता है। सभी का यही सोचना है कि जल्द ही सरकारी नौकरी लग जाए। वहीं इसी बीच सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल हरियाणा (BSNL Recruitment 2022) में 44 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार को इसके लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://portal.mhrdnats.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा।

आवेदन की 19 जुलाई 2022 से पहले कर ले। इसकी आखिरी तारीख 19 जुलाई है। अगर नोसित की माने तो यह अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए है। इसमें आपको हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा। साथ ही किस भी उम्मीदवार ने किसी संस्थान में अप्रेंटिसशिप कर रहे हैं या कर चुके हैं वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। इसके लिए कुल 44 पद है।

Also Read – WhatsApp पर नहीं करें ये काम, अकाउंट हो सकता है BAN

जानकारी के लिए बता दें उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही आपको इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से डिप्लोमा और ग्रेजुएशन डिग्री हो या समकक्ष योग्यता का होना जरुरी है। वेतन की बात करें तो वह उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रति माह मिलेगा। आवेदन करने के लिए https://portal.mhrdnats.gov.in/boat/login/user_login.action इस लिंक पर क्लिक करें। साथ ही नोटिफिकेशन देखने के लिए http://portal.mhrdnats.gov.in/sites/default/files/file_upload/BSNL_Haryana_Circle.pdf इस लिंक पर क्लिक करें।