Gangubai Kathiyavadi के BTS वीडियो ने मचाई धूम, जमकर ठुमके लगाते दिखे आलिया और रणवीर

diksha
Published on:

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर मूवी गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiyavadi) मंगलवार को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज कर दी गई है. ओटीटी पर आते ही इस फिल्म ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. ट्विटर पर इसका ट्रेंड भी चलने लगा है. फिल्म से आलिया भट्ट के फोटो, वीडियो, डायलॉग यहां तक बिहाइंड द सीन वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. फिल्म का जो बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) और आलिया भट्ट के अलावा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणवीर को देखकर फैंस थोड़ा हैरान दिख रहे हैं.

Must Read- Salman Khan पर जमकर भड़की Malaika Arora, कह डाली बड़ी बात

यह बीटीएस वीडियो फिल्म के गाने ‘ढोलीड़ा’ का है जिसमें आलिया और रणवीर एक साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणवीर जमकर आलिया के साथ ठुमके लगा रहे हैं और रणवीर को नॉनस्टॉप डांस करता देख लिया उन्हें हंसते हुए रोक रही है.

 

अब रणवीर सिंह ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के सेट पर क्या कर रहे हैं. इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है. रणवीर, संजय लीला भंसाली के साथ गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. वही गली बॉय में रणवीर और आलिया ने साथ मिलकर खूब धमाल मचाया था. जल्दी यह दोनों करण जौहर की रॉकी और रानी में भी नजर आने वाले हैं. लेकिन फिलहाल दोनों का डांस करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.