शहर की साज सज्जा के लिए नए ट्रैफिक निर्देश बोर्ड से लेकर, पौधों की हरियाली से सजा इंदौर

Share on:

इंदौर(Indore) : प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर अब महज कुछ दिन बचे हैं। इसको लेकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, तो कहीं इसकी ट्रैफिक और अन्य चीजों को भी बेहतर बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक रोड के बीच में बने डिवाइडर और साइड में पौधारोपण किया जा रहा है। वहीं एबी रोड से सेंटर की तरफ जाने वाले रोड के शुरुआत पर एक नमस्ते का लगा साइन काफ़ी आकर्षक दिखाई दे रहा है।

विद्या, पोस्टल पाम और अन्य पौधे बढ़ाएंगे सुंदरता

एयरपोर्ट, एमआर 10, बापट, बायपास, और अन्य जगहों पर लगाए जाने वाले इन पौधों में कई प्रकार के पौधे शामिल है। जिसमें विद्या, पोस्टल पाम, वृंदावन चंपा, एरिका और कई फुल वाले पौधे लगाए जा रहे हैं। वहीं डिवाइडर पर हरी घास भी बिछाई जा रही है।

Read More : बॉलीवुड की इस पॉपुलर ‘मां’ पर जब असली बहू ने लगाए दहेज प्रताड़ना जैसे आरोप, जेल जाने की आ गई थी नौबत

ट्रैफिक निर्देश के नए बोर्ड, और बिजली के नए पॉल

बेहतर और सुगम ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट से लेकर आयोजन सेंटर तक कई छोटे और बड़े ट्रैफिक साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं, वहीं बेहतर लाइटिंग के लिए नए बिजली के पॉल और लाइट्स लगाए जा रहे हैं।

Also Read: चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठे इस एक्टर को रेलवे ने लगाई फटकार, अभिनेता ने मांगी माफी, वीडियो वायरल