डीजीपी को आज सौंपा गया पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का ज्ञापन, FIR रद्द करने की मांग की गई

Ayushi
Published on:

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का ज्ञापन डीजीपी को आज सौंपा गया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, विधामक आरिफ मसूद, प्रवीण पाठक, कुणाल चौधरी और मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने डीजीपी से आज मुलाकात कर उन्हें पूर्व मंत्री उमंग सिंघार का ज्ञापन सौंपा है। साथ ही एफआइआर रद्द करने की मांग भी की है। वहीं इसको लेकर प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मृतका के पुत्र और मां दोंनो ने ही इसमें किसी रूप में उमंग सिंघार के शामिल होने से इंकार किया है।मृतका के पुत्र ने भी एफआईआर वापस लेने की मांग की है।