Indore : इन वार्डों में करदाता शिविर आज से, बकाया राशि का होगा भुगतान

Share on:

इंदौर : राजस्व प्रभारी निरंजनसिंह चैहान ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार करदाताओ की सुविधा के लिये दिनांक 22 जनवरी 2023 को विभिन्न झोनल कार्योलय के संबंधित वार्ड क्षेत्रो में शिविर का आयोजन किया जा रहा है, उक्त शिविर में करदाताआ अपने बकाया संपतिकर, जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क का मौके पर ही भुगतान कर सकेगे।

विदित हो कि आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक के दौरान समस्त सहायक राजस्व अधिकारी एवं बिल कलेक्टर को दिए गए राजस्व वसूली के लक्ष्य के अनुसार राजस्व वसूली करने के उद्देश्य से प्रत्येक वार्डों में शिविर के माध्यम से बकाया राजस्व की वसूली करने के निर्देश दिए गए थे।

राजस्व प्रभारी निरंजनसिंह चैहान ने बताया कि निगम द्वारा आयोजित शिविर में करदाताओ की सुविधा हेतु बकाया संपतिकर, जलकर व कचरा प्रबंधन शुल्क का एक ही स्थान पर भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके तहत निम्नानुसार झोनवार/वार्ड वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें..

झोन क्रमांक 01 में
वार्ड क्रमांक 04 में शिव मंदिर सुखदेव विहार कालोनी
वार्ड क्रमांक 07 में पाल धर्मशाला जिंसी चैराहा
वार्ड क्रमांक 08 में बडा गणपति एमजी रोड
वार्ड क्रमांक 16 में मिश्रा की आटा चक्की नंदबाग

झोन क्रमांक 02
वार्ड क्रमांक 06 में विध्यांचल नगर माताजी का मंदिर
वार्ड क्रमांक 67 में बालदा कालोनी में मोहन कन्ट्रोल के पास
वार्ड क्रमांक 68 में मीना बाजार
वार्ड क्रमांक 69 में एमटी क्लाॅल मार्केट
वार्ड क्रमांक 70 में सांवरिया भेरू यूनियन आफिस आदर्श इंदिरा नगर शिव मंदिर

झोन क्रमांक 06
वार्ड क्रमांक 24 में कुलकर्णी का भटटा गांधी चैक
वार्ड क्रमांक 25 में स्टेडियम ग्राउण्ड नंदा नगर
वार्ड क्रमांक 26 में दीनदयाल परिसर नेहरू नगर
वार्ड क्रमांक 27 में पानी की टंकी बजरंग नगर

झोन क्रमांक 08
वार्ड क्रमांक 30 में बर्फानी धाम पानी की टंकी
वार्ड क्रमांक 35 में कांसा ग्रीन
वार्ड क्रमांक 36 में बीसीएम पार्क
वार्ड क्रमांक 37 में महालक्ष्मी नगर

झोन क्रमांक 09
वार्ड क्रमांक 47 में स्कीम नंबर 91 पानी की टंकी रानीसती अपार्टमेंट के पास

झोन क्रमांक 11
वार्ड क्रमांक 48 में ग्रेटर तिरूपति उद्यान
वार्ड क्रमांक 49 में मंगल श्री अपार्टमेंट तिलक नगर
वार्ड क्रमांक 54 में मयुर नगर
वार्ड क्रमांक 55 में कंचन बाग साउथ् तुकोगंज
वार्ड क्रमांक 60 में प्रकाश प्लाजा रिव्हर साईड

झोन क्रमांक 12
वार्ड क्रमांक 59 में साउथ व नार्थ हरसिद्धी कम्युनिटी हाॅल
वार्ड क्रमांक 61 में पागनीसपागा पानी की टंकी
वार्ड क्रमांक 66 में गोल बगीचा पलसीकर कालोनी
वार्ड क्रमांक 62 में कलाली मोहल्ला ओजसवेली अपार्टमेंट

झोन क्रमांक 17
वार्ड क्रमांक 18 में अवंतिका नगर गणेश मंदिर
वार्ड क्रमांक 19 में गणेशधाम कालोनी कम्युनिटी हाॅल
वार्ड क्रमांक 20 में गोरी नगर सब्जी मंडी
वार्ड क्रमांक 23 में गणेश नगर टेन्ट हाउस

झोन क्रमांक 19
वार्ड क्रमांक 76 में श्रीजी हाईटस भिचैली मर्दाना
वार्ड क्रमांक 75 में शुभ सिटी पालदा
वार्ड क्रमांक 41 में ग्रीन वैली आलोक नगर

अपर आयुक्त अभिषेक गेहलोत द्वारा समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर व अन्य विभागीय अधिकारियो को अपने-अपने झोन/वार्ड क्षेत्रो में आयोजित शिविर में आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही समस्त सहायक राजस्व अधिकारी को अपने-अपने झोन/वार्ड क्षेत्र में करदाताओ की सुविधा हेतु लगाए जा रहे शिविर की जानकारी हेतु राजस्व विभाग की टीम के माध्यम से अलाउसमेंट करने के भी निर्देश दिये गये।