Flipkart Big Diwali Sale : इस दिन से शुरू होगी सेल, इन चीज़ों पर मिलेगी 80% छूट

Ayushi
Updated on:

Flipkart Big Diwali Sale : ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक दीवाली सेल इवेंट के साथ आ रही है। लेकिन इसके प्राइम मेंबर्स को एक दिन पहले ही एक्सेस मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि इस सेल में बैंकों के कई ऑफर्स, नो-कॉस्ट ईएमआई और कई तरह के प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही सेल में एसबीआई कार्ड्स पर अधिकतम 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। वहीं डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, इस सेल में स्मार्टफोन सिक्योरिटी के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज और अपग्रेड शामिल हैं। वहीं मोबाइल और टैबलेट पर 80 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। सैमसंग, श्योमी, एप्पल और मोटो तक के फोन डिस्काउंट पर खरीदे जा सकते हैं।

बता दे, इसके लिए ग्राहकों को टाइम बम डील के साथ 12 बजे, सुबह 8 बजे और दोपहर 4 बजे क्रेजी डील्स देखने को भी मिलेंगी। जो वन डील हर घंटे के साथ आती है। सेल में Realme Narzo 50A, Samsung Galaxy F12, Poco F3 GT, Moto G60, Infinix Hot 10 Play, Oppo Reno 6 5G और Pixel 4A कुछ ऐसे डिवाइस हैं भारी डिस्काउंट में खरीदे जा सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछली फ्लिपकार्ट दीवाली सेल के दौरान, iPhone 12 और iPhone 12 मिनी 53,999 रुपये और 42,099 रुपये में उपलब्ध थे। इस सेल में भी दोनों फोन पर फिर से छूट मिलेगी। आईफोन 12 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 60,199 रुपये में और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 66,199 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone 12 मिनी के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 45,199 रुपये में खरीदा जा सकता है।