इंदौर। प्रभारी आयुक्त, भव्या मित्तल ने बताया कि, निगम के अनुरोध पर आज माननीय रजिस्ट्रार उच्च न्यायाल बी.के. द्विवेदी द्वारा अपने निवास का कचरा प्रबंधन शुल्क व अन्य कर जमा कराया गया एवं और इस अवसर पर माननीय रजिस्ट्रार महोदय द्विवेदी द्वारा कहा गया कि, इन्दौर नगर निगम की बहूत अच्छी पहल है और नगर निगम द्वारा कचरे का निपटान करने की योजना बहुत ही अच्छी है इसी कारण यहा स्वच्छता है और इन्दौर लगातार स्वच्छता में देश में सिरमौर है। मैं लोगो से अपील करता हू कि, नगर निगम का कचरा प्रबंधन शुल्क व अन्य कर समय पर भुगतान कर के इस अभियान में अपना योगदान व सहयोग प्रदान करें।
साथ ही माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.के. पालीवाल एवं माननीय सत्र न्याधीश मनीष श्रीवास्तव द्वारा अपने निवास स्थान कचरा प्रबंधन शुल्क व अन्य कर निगम में जमा कराया इस अवसर पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पालीवाल द्वारा कहा गया कि, इन्दौर शहर देश में लगातार स्वच्छता में पांच बार नंबर आया है। मैं अपने न्यायिक अधिकारियों/कर्मचारियों से अपेक्षा करता हूँ कि, निगम के जो भी कर है वह चाहे कचरा प्रबंधन शुल्क हो, जलकर, सम्पत्तिकर हो वह समय पर जमा करे जिससे निगम स्वच्छता में आने वाले समय में छठी बार भी नंबर एक पर बना रहे। मेने अपने निवास का स्वच्छता कर जमा किया है और सभी से नागरिकों से भी अपील करता हू कि, समय पर निगम के समस्त शुल्क एवं कर जमा करें।
इस मौके पर प्रभारी आयुक्त भव्या मित्तल, उपायुक्त लता अग्रवाल एवं सहायक राजस्व अधिकारी अनिल निकम एवं अन्य उपस्थित थें। माननीय रजिस्ट्रार महोदय, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, माननीय सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा कचरा प्रबंधन शुल्क जमा करने पर सहायक राजस्व अधिकारी निकम द्वारा उन्हे स्वच्छता का बैच भी लगाया गया।