इस बार इन तारीखों को पड़ेंगे 5 बड़े मंगल, लखनऊ में 224 संस्थाओं ने भंडारे के लिए कराया पंजीकरण

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: May 12, 2025
5 Bade Mangal 2025

लखनऊ की गलियों में बड़ा मंगल का उत्साह शुरू हो चुका है, क्योंकि इस बार ज्येष्ठ माह में पांच बड़े मंगलवार पड़ेंगे। आपको बता दें कि यह उत्सव 13 मई 2025 से शुरू होकर 10 जून 2025 तक चलेगा, जिसमें हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ और भंडारों की रौनक रहेगी। शहर में 224 लोगों ने भंडारों के लिए पंजीकरण करवाया है, और नगर निगम ने साफ-सफाई व पेयजल की पूरी व्यवस्था की है। आइए, बड़े मंगल की तारीखों, तैयारियों और महत्व को जानें।

इस बार इन तारीखों को पड़ रहे बड़े मंगल

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल ज्येष्ठ माह में बड़े मंगल 13 मई, 20 मई, 27 मई, 3 जून, और 10 जून को पड़ेंगे। अंतिम बड़ा मंगल ज्येष्ठ पूर्णिमा के साथ होगा, जो खास धार्मिक महत्व रखता है। लखनऊ में अलीगंज के पुराने हनुमान मंदिर से शुरू हुई यह 400 साल पुरानी परंपरा हर साल भक्तों को जोड़ती है। मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, और भंडारों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

भंडारों के लिए रिकॉर्ड पंजीकरण

लखनऊ में इस बार 224 भंडारा आयोजकों ने नगर निगम में पंजीकरण करवाया है। ये भंडारे शहर की गलियों, मंदिरों, और प्रमुख चौराहों पर लगेंगे, जहां पूड़ी-सब्जी, चावल, और शरबत जैसी चीजें बांटी जाएंगी। नगर निगम ने पंजीकृत भंडारों के लिए मुफ्त कचरा संग्रह और सफाई की सुविधा देने का वादा किया है। यह परंपरा लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब को दर्शाती है, जहां सभी समुदाय हिस्सा लेते हैं।

नगर निगम की खास तैयारी

नगर निगम ने बड़े मंगल को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने के लिए कमर कस ली है। पेयजल के लिए टैंकर, कचरा निपटान के लिए टीमें, और साफ-सफाई के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। आयोजकों को प्लास्टिक और थर्मोकोल के बजाय पर्यावरण-अनुकूल पत्तल और कुल्हड़ इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। अलीगंज के नया हनुमान मंदिर और हनुमान सेतु मंदिर में भीड़ अधिक होने की उम्मीद से नगर निगम ने अलग से तैयारियां की हुई हैं।

लखनऊ की अनोखी परंपरा का भविष्य

बड़ा मंगल लखनऊ की पहचान है, जो नवाबी दौर से चली आ रही है। इस बार पांच बड़े मंगल का उत्साह शहर को और रंगीन बनाएगा। 13 मई से शुरू होने वाले इस उत्सव में भक्त हनुमान जी की पूजा, भंडारों में सेवा, और सामुदायिक एकता का जश्न मनाएंगे। लखनऊवासी इस धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।