CBSE 12th Result 2025 Out : छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। दरअसल सीबीएसई द्वारा 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। छात्र इसे ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर के जरिए भी छात्र अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। किसी भी समय सवीं के परिणाम भी जारी किए जा सकते हैं।
विजयवाड़ा रीजन टॉपर

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में इस बार विजयवाड़ा रीजन टॉपर रहा है। विजयवाड़ा रीजन का रिजल्ट 99.60 प्रतिशत रहा है।
लड़कियों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में मारी बाजी
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक किया गया था। हालांकि इस बार फिर से लड़कियों ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में बाजी मारी है। लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत 91.64 रहे हैं जबकि 85.70 प्रतिशत छात्र ने परीक्षा में सफलता हासिल की है।
जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट सबसे अच्छा
हालांकि इस बार जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। जहां पर 99.29% छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के पासिंग प्रतिशत 91.57 फीसद रहे हैं। वहीं प्राइवेट स्कूल के पासिंग प्रतिशत 87.94% सबसे कम रिकॉर्ड किए गए हैं।
दिल्ली एनसीआर में ऐसा रहा रिजल्ट
दिल्ली वेस्ट में पासिंग प्रतिशत 95.37 रहा। दिल्ली ईस्ट में 95.06 , चंडीगढ़ में 91.61 , पंचकूला में 91.17 और देहरादून में 83.45 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। प्रयागराज सबसे अंतिम 17वें पायदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर सका है। प्रयागराज का पासिंग प्रतिशत 79.3 फीसद रिकॉर्ड किया गया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
- फिर Class 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें
- आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा
- मांगी हुई जानकारी दर्ज करके
- सबमिट करें
- छात्र अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं