कैलाश विजयवर्गीय के पीए को चाकू मारने वाले आरोपी पर हुआ हमला, इंदौर जेल में बदमाशों ने बनाया निशाना

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: May 12, 2025
Indore Jail

Indore Jail : पिछले दिनों एक घटनाक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के PA  पर जानलेवा हमला हुआ था। अब इस वारदात के बाद एक नई जानकारी सामने आई है। पलसिया थाना क्षेत्र में हुए इस वारदात के आरोपी शैलेश के ऊपर इंदौर की जिला जेल के अंदर हमला हो गया है। जेल के अंदर बदमाशों ने उसे  निशाना बनाया है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पीए पर हमला करने के आरोप में आरोपी शैलेश इंदौर जेल में बंद है। जहां उस पर हमला किया गया है। इस मामले में जिला अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है।

बता दे की आरोपी कैब ड्राइवर शैलेश द्वारा बीते दिनों कैलाश विजयवर्गीय के पीए रवि विजयवर्गीय पर चाकू से हमला किया गया था। जिस वक्त रवि विजयवर्गीय पर हमला किया गया था, उस वक्त वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ इंदौर रेलवे स्टेशन आ रहे थे। इसी दौरान लगेज कार में रखने की बात को लेकर कैब ड्राइवर और रवि विजयवर्गीय में विवाद हो गया था। जिसके बाद शैलेश ने अपने पास मौजूद चाकू से PA पर हमला किया था।

कैदी ने नुकीली वस्तु से किया हमला

हालांकि इस वारदात के बाद आरोपी पर हत्या के प्रयास की धारा लगाई गई थी और उस पर प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था। वहीं आरोपी अभी भी इंदौर की जिला जेल में बंद है लेकिन जेल के अंदर उस पर हेमंत नाम के कैदी ने हमला किया है। बताया जा रहा है कि कैदी ने नुकीली वस्तु से हमला किया है।

पुलिस कर सकती है पूछताछ 

हालांकि जब कैदी शैलेश पर हमला कर रहा था तभी जेल प्रहरियों ने उसे देख लिया और तत्काल हमला करने वाले आरोपी हेमंत को पकड़कर अलग-बैरक में बंद कर दिया था। मामले की जानकारी मिलने पर जेल के वरिष्ठ अधिकारी ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी है और पुलिस मामला दर्ज करने के साथ उससे पूछताछ कर सकती है।