ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। महाराज बाड़े में स्थित लेखा ऑडिट शाखा की 200 साल पुरानी बिल्डिंग में आग लग गई। इस हादसे में लाखों महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बिल्डिंग पुरानी होने के कारण उसकी पटियां गिर रही थीं, जिससे आग बुझाने में काफी दिक्कतें पेश आईं।
यह हादसा तब हुआ जब कार्यालय में कोई मौजूद नहीं था। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में जलने वाले दस्तावेजों में मध्यप्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल थे।