लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ी कार्यवाही की है। दरअसल, कोरोनाकाल के चलते सोमवार को किसानों के समर्थन प्रदर्शन के दौरान अखिलेश यादव पर ये कार्यवाही की गई है। बता दे कि, उत्तरप्रदेश पुलिस ने अखिलेश यादव समेत पार्टी के 28 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इन सभी लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की है। साथ ही पुलिस ने बताया कि, सपा कार्यकर्ता और उनके मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
किसान सोमवार को प्रदेश भर में किसान आंदोलन के समर्थन में धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदर्शन किया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। साथ ही उन पर धारा 144 का उल्लघंन करने का भी आरोप लगा था। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया था कि, कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों की आवाज को भाजपा सरकार दबा नहीं सकती। सपा काले कानून की वापसी की मांग कर रहे अन्नदाताओं के समर्थन में डटी रहेगी।
Case registered under section 188 of IPC and Epidemic Diseases Act in connection with Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav-led protest against farm laws: Lucknow Police https://t.co/YP3eSBv7HK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 7, 2020
बता दे कि, रविवार को सपा अध्यक्ष ने घोषणा की थी कि, सपा कृषि कानून को वापस लेने के किसान संगठनो की मांग का समर्थन करती है और इसके लिये सोमवार से राज्य भर में किसान यात्रायें आयोजित की जायेंगी। अखिलेश यादव ने खुद सोमवार को कन्नौज में आयोजित किसान यात्रा में भाग लेने का ऐलान किया था। साथ ही उन्होंने घोषणा के बाद सतर्क जिला प्रशासन ने कोविड प्रोटोकाल का हवाला देते हुये पार्टी कार्यालय और पूर्व मुख्यमंत्री के आवास के बाहर बेरीकेडिंग लगाकर पुलिस बल तैनात कर दिया था। धीरे-धीरे सपा कार्यकतार्ओं और नेताओं का जमावड़ा सड़कों पर बढ़ने लगा, और कुछ नेताओं ने सपा प्रमुख के आवास में जाने का प्रयास किया जिन्हे पुलिस ने रोक दिया।