पिता ने बेटी की धारदार हथियार से की हत्या, पुलिस की जांच में मौत की वजह आई सामने

Share on:

उत्तर प्रदेश में मंगलवार की देर रात को एक हमलें में बेटी की मौत और मां घायल हो गई हैं। हत्या का केस पुलिस ने दर्ज कर लिया हैं। जब पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो पाया गयी की। पत्नी और पति के बीच हर दिन लड़ाई होती थी। लेकिन घटना वाले दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया तो बेटी बीच में आ गई थी।

यह घटना उत्तर प्रदेश में महाराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव की है। जब पति और पत्नी के बीच झड़प हुए तो पति ने धारदार हथियार से पत्नी पर हमला का दिया अचानक बेटी बीच में आ गई और उसकी मौके पर मौत हो गई और मां गम्भीर रूप से घायल हो गई है। मां का उपचार अभी अस्पताल में चल रहा हैं।

काजल हत्या कांड के दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने कार्यालय कक्ष में घटना का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि हत्या का आरोपी पिता संजय मद्धेशिया निवासी रूद्रलापुर थाना पनियरा और मंजीत महतो निवासी जैतपुर थाना दाउदपुर जनपद छपरा (बिहार) को बुधवार रात में चौरी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक बाइक और दो चाकू बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मृत काजल की मां रिंकी मद्धेशिया का इलाज गोरखपुर मे‌डिकल कॉलेज में चल रहा है। वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। पूछताछ में रिंकी से कुछ अहम जानकारी पुलिस को मिली थी।

Also Read : Jhansi (Uttar Pradesh) : बेतवा नदी के बीच फंसे 4 किसान, सेना ने हेलीकॉप्टर की मदद से किया रेस्क्यू

आरोपी ने संजय कुमार मद्धेशिया ने बताया कि, घायल रिंकी मद्धेशिया मेरा पहली पत्नी है। पत्नी रिंकी और बेटी काजल ने मेरे घर रूदलापुर गांव में पिता के मकान में कब्जा किया। इतना ही नहीं मेरे पिता के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार भी करने लगी जिसके चलते मैं उस मकान में नहीं रह पाता था। उसके बाद मैं विदेश में नौकरी करने लगा, उसी दौरान पत्नी ने कोर्ट से खर्चा का दावा भी कर दिया। उस दौरान पत्नी को कई बार समझाया कि मुझे परेशान न करो नहीं तो तुम्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा लेकिन वह नहीं समझी। गांव के लोग भी मुझे मेरे परिवार का हर खबर देते रहे। इससे तंग आकर मैनें अपने दोस्त मंजीत महतो के साथ मिलकर इसको रास्ते से हटा देने की योजना बनायी।

पूछताछ में पता चला कि, संजय ने अपने दोस्त मंजीत के साथ मिलकर गोरखपुर के गीडा में हत्या करने की योजना बनायी। वहीं से मंजीत ने रिंकी देवी को फोन करके मिलने के लिए बुलाया। उसने उसे रकम देने का झांसा दिया। मां बेटी दोनों पैसे के लालच में आकर गांव के बाहर मिलने चली आईं। बाइक से दोनों रात में गोरखपुर से चले। पहले गांव के आस पास घूमते रहे। रात में रिंकी और काजल को पास आते ही पहले चाकू से रिंकी के गले पर वार किया। वह चिल्लाते हुए भागने लगी। इस बीच कालज चिल्लाने लगी तो उसकी हत्या कर दी। उसने पत्नी और बेटी की हरकतों से तंग आकर दोस्त के साथ मिलकर घटना का अंजाम दिया।