Jhansi (Uttar Pradesh) : बेतवा नदी के बीच फंसे 4 किसान, सेना ने हेलीकॉप्टर की मदद से किया रेस्क्यू

Shivani Rathore
Published on:

झांसी (Jhansi) के बरुआसागर थाना क्षेत्र में बेतवा नदी के बीच बने हुए टापू पर 4 किसानों के फंसने की सुचना सेना के सुरक्षा बलों तक पहुंची। किसानों की जान बचाने के लिए पहले रेस्क्यू एनडीआरएफ की टीम चित्रकूट से बुलाई गई थी विपरीत परिस्थिति होने की वजह से उक्त टीम किसानों के रक्षण में सक्षम नहीं हो पाई। जिसके बाद भारतीय सेना से सम्पर्क किया गया, जिन्होंने हेलीकॉप्टर (helicopter) की मदद से विशेष रेस्क्यू चलाकर उक्त चारों किसानों की जान बचाई गई ।

Also Read-Uttar Pradesh : मसाज पार्लर में मचला दरोगा, पकड़ा लड़की का हाथ, पहुंचा जेल

अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे किसान

जानकारी के अनुसार उक्त चारों किसान बेतवा नदी से लगे हुए अपने खेतों की रखवाली के लिए वहां मौजूद थे। भारी बारिश और बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से बेतवा नदी उफान पर पहुंच गई और नदी का जलस्तर और क्षेत्रफल में काफी विस्तार हो गया, जिससे खेतों की रखवाली कर रहे चारों किसान बेतवा नदी के बीच में टापू जैसी जगह पर फंस गए।

Also Read-Supreme Court : योगी आदित्यनाथ को राहत, हेट स्पीच के मामले में याचिका ख़ारिज

24 घंटे से अधिक समय तक फंसे रहे

बेतवा नदी के बीच में स्थित टापू में फंसे अपने खेत की रखवाली कर रहे चारों किसान इस दौरान लगभग 24 घंटे से भी अधिक समय तक वहां फंसे रहे। इसके बाद सेना के जवानो ने हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चारों किसानों की जान बचाई।