Indore: अनाज मशीनरी एग्जीबिशन के तीसरे दिन आए फग्गन सिंह कुलस्ते

Akanksha
Published on:

इंदौर : ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के तत्वाधान में दाल एवं अनाज की नई-नई टेक्नालाजी की आधुनिक मशीनरी की 3 दिवसीय एग्जीबिशन के तीसरे एवं अंतिम दिन केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी ने विशेष रूप से पधारकर इस प्रकार के आयोजन की भर पुर प्रशंसा की। यह जानकारी देते हुए ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के प्रबंध संचालक एवं अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारी सुभाष गुप्ता, मुन्नालाल बंसल, अनुग्रह जैन एवं विजय लाहोटी ने बताया कि दाल एवं अनाज की नई-नई टेक्नालाजी की आधुनिक मशीनरी की 3 दिवसीय एग्जीबिशन के तीसरे एवं अंतिम दिन केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी विशेष रूप से सम्मिलित हुए।

ALSO READ: Indore News : बाणगंगा मंदिर से चोरी करने वाला बदमाश चांदी के छत्र के साथ पकड़ाया

विशेष अतिथि केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्यमंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्तेजी का स्वागत संस्था के प्रबंध संचालक एवं अध्यक्ष श्री सुरेष अग्रवाल और श्री मुन्नालाल बंसल, श्री कमलकुमार मोदी भुवनेष्वर (ओड़िषा) और श्री दिनेश खण्डेलवाल डी.एस.ओवरसीज, मुम्बई ने पुष्पगुच्छ से किया।

इसके बाद एग्जीबिशन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री सुरेश अग्रवाल ने माननीय केंद्रीय मंत्री जी को बताया कि इस एक्जीबिशन में स्पेन, तुर्की, चीन सहित अन्य देशों की अनेक कंपनियों के साथ भारत की चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, राजकोट, सोनीपत, फरीदाबाद, दिल्ली सहित अनेक शहरों की खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की मशीनरी निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी नई मशीनों (उत्पादों) का साक्षात प्रदर्शन करके व्यापारियों को आधुनिक मशीनों के संचालन करने की जानकारी दे रहे है। जिससे व्यापारियों को मशीनों को आपरेट करने में सुविधा होगा।

ALSO READ: क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी, Women’s IPL को BCCI ने दिखाई हरी झंडी

साथ ही अध्यक्ष महोदय ने मंत्री जी से आग्रह किया कि मध्यप्रदेश में राज्य के बाहर से तथा विदेशों से दाल बनाने के लिए मंगाए जाने वाले दलहन पर मंडी शुल्क लगता है, जिसे मध्यप्रदेश सरकार से समाप्त कराने के लिए अनुरोध किया और पूरे भारत में अलग-अलग राज्यों मंडी शुल्क की दरों की जानकारी देते हुए आग्रह किया कि सम्पूर्ण देश में मंडी शुल्क की दर 0.50 प्रतिशत की जाना चाहिए। मंत्री जी ने संबोधित करते हुए अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि देश की दाल इण्डस्ट्रीज के लिए केन्द्र सरकार एवं संबंधित राज्य सरकारों से चर्चा एवं विचार विमर्श कर समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेंगें।

ALSO READ: Nagar Nigam Action : फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालो पर मोबाइल कोर्ट की चालानी कार्यवाही

साथ ही माननीय केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने संगठन द्वारा दाल मिलों और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के हित में एवं उद्योगों की उन्नति के लिए नवीनतम मशीनरी के प्रदर्शन का जो आयोजन किया है, वह निःसंदेह बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है। इस प्रकार के आयोजन से देश में कृषि आधारित उद्योगों और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की आधुनिक मशीनरी के माध्यम से उन्नति एवं प्रगति होगी, ऐसी आशा एवं विश्वास व्यक्त करता हूं और ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन को इस प्रकार के सफल आयोजन के लिए बधाइयां और साधुवाद देता हूं, जो कि निरन्तर देश की दाल इण्डस्ट्रीज, व्यापारियों और किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रहे है।

इसके पूर्व विशेष अतिथि माननीय श्री कुलस्ते जी ने नई टेक्नालाजी की आधुनिक मशीनों की निर्माता कंपनियों के प्रतिनिधियों को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया, जिनमें प्रमुख रूप से –

1. यूनिक सार्टर एंड इक्विपमेंट, रायपुर (छ.ग.) से श्री अविनाश जायसवाल और श्री दीपक जायसवाल
2. परफेक्ट टेक्नालाँजी, राजकोट (गुज.) से श्री फकीर सबीर इस्माइल शाह
3. यूनिक कार्टर, करनाल (हरियाणा) से श्री रविन्द्र मान
4. तुलसी एग्रो, राजकोट (गुज.) से श्री चिराग भाई
5. एम.एम.सी. देवास (म.प्र.) से श्री अर्जुन मल्होत्रा और
6. एडमास इवेंट प्राइवेट लि. करनाल (हरियाणा) से श्री विनोद सैनी और श्री चन्दन सरीन को सम्मानित किया गया।

तीन दिवसीय इस एक्जीबिशन में देश भर से मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से दाल मिल व्यापारी एवं अनाज व्यापारी बड़ी संख्या में भाग लिया है। एक्जीबिशन में भारत तथा विदेशों से लगभग 100 से अधिक मशीनरी निर्माता कंपनियां लिया है।