Indore News : बाणगंगा मंदिर से चोरी करने वाला बदमाश चांदी के छत्र के साथ पकड़ाया

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर (Indore News)- शहर में इन दिनों चोरी की वारदाते बढ़ती ही जा रही है। इस कड़ी में एक चोरी की घटना एक बार फिर सामने आई है जिसके मुताबिक पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर पर दिनांक 25.03.2021 को फरियादी शारदा पति स्व. गजानंद शर्मा निवासी – बाणगंगा इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि फरियादिया प्रयास मेडिकल स्टोर के सामने स्थित दुर्गा माता मंदिर की पूजा-पाठ व अन्य व्यवस्था संभालती है।

इसी दौरान दिनांक 23.03.2022 एवं 24.03.2022 की मध्यरात्री में कोई अज्ञात चोर मंदिर के मैन गेट का ताला तोड़कर मंदिर में माताजी के उपर लगा हुआ चांदी का छत्र वजन करीबन 1.5 किलोग्राम का चुरा कर ले गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 450/2022 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

Must Read : Indore : भंवरकुआं क्षेत्र में मामूली टक्कर में ही कर दी युवक की हत्या, आरोपी फरार

बाणगंगा क्षेत्र में हुई उक्त मंदिर चोरी के अज्ञात बदमाश की धरपकड़ कर चोरी गयी मशरुका की बरामदगी हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायण चारी मिश्र एवं श्रीमान अति. पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त इन्दौर(ज़ोन-03) धर्मेन्द्र भदौरिया एवं अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-03 राजेश रघुवंशी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर धैर्यशील येवले द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में टीम गठित कर, अज्ञात चोरी का खुलासा करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

थाना बाणगंगा पुलिस टीम के द्वारा मंदिर चोरी की घटना के संबंध में संवेदनशील तरीके से त्वरित रुप से कार्यवाही कर घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण किया गया एवं घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे के फुटैज चैक किये । घटना स्थल पर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटैज में मंदिर चोरी के फुटैज दिखाई दिये । उक्त सीसीटीवी फुटैज के आधार पर अज्ञात चोर की पहचान की गई एवं बदमाश की तलाश कर आरोपी विशाल वर्मा पिता श्यामलाल वर्मा उम्र 28 साल निवासी 225/2 बलाई मोहल्ला थाना बाणगंगा इन्दौर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई । जिसने अपना जुर्म कबुल कर बाणगंगा माता मंदिर में लगा हुआ चांदी का छत्र चोरी करना स्वीकार किया । बदमाश के घर से मंदिर से चोरी गया एक चांदी का छत्र वजन करीबन 1.5 किलोग्राम कीमती 5,00,000 रुपये का बरामद किया ।

Must Read : Darwin प्लेटफॉर्म ग्रुप ने नए जमाने की रसोई के लिए स्पाइस रेंज ‘डीपी मसाला’ किया लॉन्च

पूछताछ व जानकारी निकालने पर में पता चला कि बदमाश विशाल वर्मा के द्वारा उसकी प्रेमिका से विवाद हो जाने के कारण दिनांक 15.03.2022 को सुन्दरनगर क्षेत्र से उसकी प्रेमिका की ढाई साल की पुत्री का भी अपहरण कर लिया था उक्त संबंध में थाना बाणगंगा पर अपराध क्रमांक 386/2022 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध किया गया था । बदमाश उक्त दिनांक को ही बालिका ग्राम गुजरी मानपुर में बालिका की मौसी के घर छोड़ कर भाग कर फरार हो गया था । जहां से बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर बालिका के परिजनों को सुपुर्द किया गया । बदमाश विशाल वर्मा की उक्त अपराध में भी गिरफ्तारी की गई हैं ।

बदमाश विशाल वर्मा आदतन अपराधी है जिससे बाणगंगा क्षेत्र में हुई अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ पर दिनांक 27.07.2021 को भगतसिंह नगर खारचा से एक होण्टा शाईन मोटर साईकिल भी चोरी करना बताया । उक्त घटना के संबंध में थाना बाणगंगा पर फरियादी भीम पिता समरजीत महतो निवासी 210 भगतसिंह नगर खारचा की रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 972/2021 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर साईकिल होण्डा सीबी शाईन रजि. नंबर MP09VB8418 कीमती 20,000 रुपये की जप्त की गई । पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है इससे अन्य अपराधों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

Must Read :  Mumbai : CoinDCX ने क्रिप्टो में निवेश के लिए क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट प्लान किया लॉन्च

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी एवं उनि आलोक मिठास, उनि योगेश गरासिया, उनि महेश चौहान, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्र.आर. शैलेन्द्र मीणा, प्र.आर. राजीव यादव, प्र.आर. दिनेश जाटव, आर. राजकुमार चौबे, आर. रविन्द्र रघुवंशी, आर. प्रदीप शर्मा, आर. हीरामणि मिश्रा, आर. मालाराम सिकरवार, आर. लालसाहब, आर. प्रदीप राजावत का सराहनीय योगदान रहा।