DELHI: कांवड़ मार्ग पर कांच वाली शरारत किसकी, क्यों सनातन धर्म को किया जा रहा टारगेट?

सनातन पर हमला या धार्मिक असहिष्णुता?

Dilip Mishra
Published:

DELHI: दिल्ली में कांवड़ यात्रा के दौरान एक बेहद चौंकाने वाली और निंदनीय घटना सामने आई है। राजधानी के कुछ कांवड़ रूट्स पर जानबूझकर कांच के टुकड़े बिछा दिए गए, ताकि नंगे पांव शिवभक्तों को चोट पहुंचे और यात्रा बाधित हो। यह हरकत न केवल अमानवीय है बल्कि धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की सुनियोजित कोशिश मानी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और कांवड़ सेवा समितियां हरकत में आ गईं। कांच को हटाकर मार्ग को साफ किया गया, लेकिन यह सवाल अभी भी गूंज रहा है। आखिर ऐसा किया किसने? और क्यों?

सनातन पर हमला या धार्मिक असहिष्णुता?

हर साल लाखों कांवड़िए हरिद्वार, गंगोत्री और गौमुख से पवित्र गंगाजल लाकर अपने-अपने शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। यह यात्रा आस्था, संयम और तपस्या का प्रतीक है। इस तरह के कांच फैलाने जैसी घटनाएं केवल यात्रियों को चोट पहुंचाने का प्रयास नहीं हैं, बल्कि इससे जुड़ी सनातन परंपराओं और हिंदू आस्था पर सीधा हमला प्रतीत होता है। हिंदू संगठनों और संत समाज का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से सनातन विरोधी ताकतें योजनाबद्ध ढंग से हिंदू पर्वों, धार्मिक आयोजनों और मान्यताओं को निशाना बना रही हैं। कभी रामनवमी पर पथराव, तो कभी कांवड़ियों पर हमले इन घटनाओं की कड़ी में यह कांच बिछाने की हरकत भी जोड़ दी जा रही है।

कौन कर रहा है शरारत?

कांवड़ मार्ग में कांच वाली शरारत पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह कोई पूर्व नियोजित प्रयास था, जिसमें धार्मिक उन्माद भड़काने या यात्रा बाधित करने की मंशा हो सकती है। कुछ संगठनों ने इसे ‘लव जिहाद’ या कट्टरपंथी तत्वों की साजिश’ बताया है, जबकि पुलिस अभी स्पष्ट तौर पर किसी भी समुदाय या व्यक्ति को दोषी ठहराने से बच रही है। हालांकि स्थानीय लोग और कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं यह मानती हैं कि यह महज ‘शरारत’ नहीं बल्कि एक विचारधारा विशेष के खिलाफ साजिशन हमला है।

पुलिस का ने दिलाया भरोसा

दिल्ली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कांवड़ यात्रा के रूट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और सभी मार्गों की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है। हर दो-तीन किलोमीटर पर पुलिस चौकियां, सेवा शिविर, और स्वयंसेवक दल सक्रिय हैं। इसके अलावा पुलिस हर गतिविधियों पर नजर रख रही है।

दिल्ली सरकार सख्त

दिल्ली के शाहदरा में कांच वाली शरारत के बाद दिल्ली सरकार एक्शन में आ गई है। पीएडब्लूडी विभाग और एमसीडी ने सड़क को साफ कराया तो दूसरी ओर विधायक संजीव गोयल खुद वहां पहुंच जायजा लिया और कहा कि ये शरारत सनातन के खिलाफ किया जा रहा है। इस घटना पर दिल्ली सरकार कपिल मिश्रा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी साझा किया।