उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के तिलहर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गुरुकुल विद्यालय के छात्रावास में एक मामूली विवाद के चलते कक्षा 6 के छात्र अनुराग (13) की जान चली गई। पुलिस के अनुसार, हॉस्टल में सोने की जगह को लेकर उसका विवाद एक अन्य छात्र राम लखन (18) से हो गया था, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया।
गिरफ्त में आया आरोपी छात्र, पुलिस ने किया खुलासा

घटना की जांच के लिए पुलिस ने पांच अलग-अलग टीमें बनाई थीं। कड़ी पड़ताल के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी राम लखन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि पूछताछ में राम लखन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी छात्र ने बताया कि वह भी छात्रावास में रहकर स्कूल में एडमिशन की तैयारी कर रहा था।
गुस्से में सिर पर किए वार, टूट गई खोपड़ी
राम लखन ने स्वीकार किया कि उसने अनुराग के साथ झगड़े के दौरान लात-घूंसों से हमला किया। गुस्से में उसने अनुराग के सिर पर जोरदार वार किए, जिससे उसकी सिर की हड्डी टूट गई। गंभीर चोट लगने के कारण अनुराग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्रशासन पर उठे सवाल, अभिभावकों में रोष
इस दुखद घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। छात्रावास में निगरानी की कमी और बच्चों की देखरेख में लापरवाही का आरोप लग रहा है। परिजनों ने घटना पर गहरा आक्रोश जताया है और स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।