इंदौर नगर निगम के IT विभाग में लगी आग, तो चूहों और गिलहरियों पर लगा दिया ‘साइबर क्राइम’ का आरोप

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 1, 2025

मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम के आईटी विभाग में 28 मई को लगी आग से जुड़ी एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। विभागीय जांच में आग लगने की वजह चूहों और गिलहरियों को माना गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन जानवरों ने इलेक्ट्रिक वायरिंग को काट दिया था, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी।

इंदौर नगर निगम के आईटी विभाग में 28 मई को लगी आग अब विवादों का विषय बन गई है। ताज़ा जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा सामने आया है कि यह आग किसी तकनीकी खराबी के कारण नहीं, बल्कि चूहों और गिलहरियों की वजह से लगी। रिपोर्ट के अनुसार, इन जानवरों ने इलेक्ट्रिकल वायरिंग को नुकसान पहुंचाया, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग फैल गई।

विपक्ष ने उठाई आवाज, मांगा जवाब

इस विभाग में कई अहम दस्तावेज और महत्वपूर्ण डेटा संग्रहित था। आग लगने के बाद पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी, जिसकी रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा सामने आया है। अब इस रिपोर्ट को लेकर सियासी माहौल गर्म हो गया है। विपक्ष ने गंभीर सवाल उठाए हैं कि क्या नगर निगम अपनी लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए चूहों और गिलहरियों को दोषी ठहरा रहा है?

इंदौर नगर निगम के IT विभाग में लगी आग, तो चूहों और गिलहरियों पर लगा दिया 'साइबर क्राइम' का आरोप

विपक्ष ने नगर निगम की दी गई सफाई को खारिज करते हुए मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच की मांग की है। दूसरी ओर, आईटी विभाग के प्रभारी और एमआईसी सदस्य राजेश उदावत ने स्पष्ट किया कि रिपोर्ट में दिए गए निष्कर्ष संबंधित अधिकारियों की जांच का हिस्सा हैं और विभाग ने जो तथ्य प्रस्तुत किए, वही रिपोर्ट में शामिल किए गए हैं।