Nagar Nigam Action : फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालो पर मोबाइल कोर्ट की चालानी कार्यवाही

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर : इन दिनों इंदौर शहर में लगातार अवैध अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज अरविन्द सिंह गुर्जर विशेश न्यायाधीश नगर निगम इन्दौर द्वारा शहर में दुकानो के बाहर स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण तथा दुकानो के लायसेंस नहीं बनाने वालो के विरूद्ध मोबाईल कोर्ट का संचालन कर रेल्वेस्टेशन बडी लाईन के सामने से तिजोरी गली, सियागंज तथा रानीपुरा पर 38 दुकानदारो पर चालानी कार्यवाही की गई तथा दुकानदारों को भविष्य में फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं करने के लिए समझाईश भी दी गई।

Must Read : Maha Gochar 2022 : अप्रैल में 9 ग्रहों का हो रहा महा गोचर, इन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा प्रभाव

विशेष न्यायालय द्वारा संचालित मोबाईल कोर्ट में पुलिस बल के साथ निगम की रिमुव्हल, राजस्व तथा मार्केट विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई तथा कार्यवाही के दौरान माननीय न्यायाधीश नगर निगम इन्दौर के साथ उपायुक्त लोकेन्द्र सिंह सोलंकी, स्वास्थ्य अधिकारी राजेश जायसवाल, गौतम भाटिया, संदीप पाटौदी, विधि अधिकारी गोविंद कौशल, सहायक राजस्व अधिकारी जितेन्द्र पांडे, समन्वय अधिकारी मनोज व्यास, जितेन्द्र भावसार, रिमुव्हल सुपरवाईजर दिनेष जुनवाल, मीट सेक्शन प्रभारी विनय खरे एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस थाना एम.जी.रोड के अधिकारी उपस्थित रहे।गौरतलब है कि इसी कड़ी में आज हाल ही में इंदौर के अन्नपूर्णा ड्रेसेज़ (Annapurna Dresses) की अवैध बिल्डिंग पर नगर निगम ने कार्यवाई कर बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया।

Must Read : Dasha Mata Vrat 2022: कल है दशा माता व्रत, ऐसे मनाया जाता है व्रत, ये है विधि

बताया जा रहा है कि इंदौर शहर की जानी मानी अन्नपूर्णा ड्रेसेज़ को तोड़ने की जब कार्यवाई की जा रही थी तब भारी हंगामा किया गया।वहीं बुलडोजर के सामने दुकान का मालिक आकर लेट गया। इस निर्माण को तोड़ने से रोकने के लिए सभी बड़े बड़े दिगज्जों ने अपना एड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन उसके बाद भी निगम ने कार्यवाई कर इस बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।