PM मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 7 दिन में चौथी अंतरराष्ट्रीय मान्यता

Saurabh Sharma
Published:
PM मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 7 दिन में चौथी अंतरराष्ट्रीय मान्यता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व क्षमता और वैश्विक स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान के लिए नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें 9 जुलाई 2025 को नामीबिया की राजधानी विंडहोक में एक विशेष समारोह के दौरान दिया गया।

पीएम मोदी को मिला 27वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपनी सात दिवसीय पांच देशों की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान यह चौथा मौका है जब किसी देश ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। नामीबिया द्वारा दिया गया ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविचिया मिरेबिलिस’ पीएम मोदी का अब तक का 27वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान बन गया है। यह उनके वैश्विक कद और नेतृत्व की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति का प्रतीक है।

पीएम मोदी ने जताया नामीबिया की जनता और राष्ट्रपति का आभार

सम्मान मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “वेलविचिया मिरेबिलिस से सम्मानित होना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। मैं नामीबिया की राष्ट्रपति, वहां की सरकार और जनता का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। यह सम्मान मैं 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की ओर से विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं।” पीएम मोदी ने इसे भारत और नामीबिया के बीच मजबूत होते रिश्तों का प्रतीक भी बताया।

क्या है वेलविचिया मिरेबिलिस और इस सम्मान का महत्व?

‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविचिया मिरेबिलिस’ नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जिसकी शुरुआत साल 1995 में की गई थी। इसका नाम एक अनोखे रेगिस्तानी पौधे ‘वेलविचिया मिरेबिलिस’ पर रखा गया है, जो केवल नामीबिया में पाया जाता है और सहनशीलता, दीर्घायु और मजबूत आत्मबल का प्रतीक माना जाता है। यह पुरस्कार उन नेताओं को दिया जाता है जिन्होंने नामीबिया और वैश्विक मंच पर महत्वपूर्ण योगदान दिया हो।

नामीबियाई राष्ट्रपति ने क्यों दिया सम्मान?

नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने पीएम मोदी को सम्मानित करते हुए कहा, “नामीबिया के संविधान द्वारा मुझे दिए गए अधिकारों के तहत मुझे यह गर्व है कि मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सर्वोच्च सम्मान से नवाजूं। उन्होंने वैश्विक स्तर पर शांति, न्याय और सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।” राष्ट्रपति ने भारत और नामीबिया के बीच बढ़ते सहयोग की भी सराहना की।