क्रिकेट फैन्स के लिए खुशखबरी, Women’s IPL को BCCI ने दिखाई हरी झंडी

Share on:

नई दिल्ली। क्रिकेट फैन्स को आज खुशियों का डबल डोज़ मिल रहा है। गौरतलब है कि, आज से आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज होने जा रहा है। इसी के साथ अब महिला आईपीएल (Women IPL) को लेकर भी तस्वीरें साफ़ होती नजर आ रही है। आपको बता दें कि, महिला क्रिकेट (Women IPL) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) अगले साल यानी 2023 से महिला आईपीएल (Women’s IPL) का आयोजन करवा सकता है। इस बात की पुष्टि खुद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) ने दी।

ALSO READ: Nagar Nigam Action : फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालो पर मोबाइल कोर्ट की चालानी कार्यवाही

शुक्रवार को सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद संवाददाताओं से इस बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि, ‘इसे (पूर्ण महिला आईपीएल) एजीएम की मंजूरी की जरूरत होगी। हम अगले साल इसे शुरू करने की योजना बना रहे हैं।’ आपको बता दें कि, बड़े समय से महिला आईपीएल (Women IPL) शुरू होने को लेकर चर्चाएं हो रही थी। साथ ही महिला आईपीएल शुरू नहीं करने के लिए बीसीसीआई (BCCI) को आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) को अगले सत्र में लीग शुरू करने के लिए एजीएम के मंजूरी की जरूरत होगी।

ALSO READ: Dasha Mata Vrat 2022: कल है दशा माता व्रत, ऐसे मनाया जाता है व्रत, ये है विधि

सूत्रों का कहना है कि, बोर्ड उद्घाटन सीजन में पांच या छह टीमों को शामिल करने की योजना बन रही है। वहीं, फरवरी में सौरव गांगुली ने पीटीआई को एक इंटरव्यू दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि महिला आईपीएल 2023 में शुरू किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर आईपीएल कमिश्नर बृजेश पटेल ने यह भी स्पष्ट किया कि इस सीजन में तीन महिला टीमों के बीच पुरुष आईपीएल प्ले-ऑफ के दौरान चार मैच होंगे। साथ ही बृजेश पटेल ने कहा था कि, ‘प्लेऑफ के समय के दौरान तीन टीमों के चार मैच कराए जाएंगे।’