ओडिशा में राजभवन के पास ईंधन पंप पर हुआ विस्फोट, लोगों ने कहा भूकंप के झटके जैसा हुआ आगाज

Share on:

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के राजभवन के पास बुधवार को एक ईंधन स्टेशन पर विस्फोट से आग लग गई। जिससे करीब 6 लोग घायल हो गए, जिसमे से 2 की हालत को गंभीर बताया जा रहा है। वही, विस्फोट का झटका ऐसा था कि मानों भूकंप का झटका आया हो। आसपास के घरों में तेज झटके महसूस किए गए। साथ ही इस विस्फोट में पेट्रोल पंप पर कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

वही, पुलिस का कहना है कि, भूमिगत सीएनजी स्टोरेज टैंक में विस्फोट होने से ईंधन स्टेशन में आग लग गई। घटनास्थल से कुछ सौ मीटर की दूरी पर ही राजभवन स्थित है। घटनास्थल पर आग पर काबू पाने के लिए पांच फायर टेंडर को भेजा गया।

पुलिस आयुक्त सुधांशु सारंगी ने कहा कि, ईंधन स्टोरेज टैंक में से एक में विस्फोट होने से ये आग फैल गई। उन्होंने बताया कि, किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने राजभवन और कैपिटल अस्पताल के बीच सड़क के पूरे हिस्से को बंद कर दिया है। साथ ही एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि आसपास के घरों में भी तेज झटके महसूस किए गए।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि,”मैं अपनी बाइक में पेट्रोल भरने के बाद पैसे दे रहा था जब टूटी हुई छतों का मलबा हम पर गिरा। बाद में, हमने देखा कि पेट्रोल पंप के पीछे की तरफ आग लगी थी। मैं काफी भाग्यशाली था कि मैं समय पर मौके से भागने में सफल रहा। यह भूकंप की तरह महसूस हुआ और मैं विस्फोट के कारण कुछ भी ठीक से नहीं सुन पा रहा हूं।”

वही, विस्फोट वाले इलाके के करीब रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि, “धमाके की आवाज लोगों को सुनाई दे सकती है जो कि दुर्घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर है। विस्फोट के कारण कई इमारतों में दरारें आ गई हैं। ऐसा लगा जैसे भूकंप के झटके हों “