MP News : मध्यप्रदेश में आज मोहन कैबिनेट का विस्तार हुआ इस दौरान बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए विधायक रामनिवास रावत ने कन्फ्यूजन के चलते कैबिनेट मंत्री की जगह राज्यमंत्री की शपथ ले ली थी. हालाँकि बाद में उन्हें दोबारा शपथ दिलाते हुए कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए
बता दें रामनिवास रावत लोकसभा चुनाव के पहले 30 अप्रैल को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे। वह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वहीं रावत के बीजेपी में आने से ग्वालियर-चंबल में पार्टी को मजबूती मिली है। यही वजह है कि प्रदेश से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक रामनिवास रावत के नाम पर पहले ही स्वीकृति दे चुका था।
आज देंगे त्याग पत्र
मंत्री पद की शपथ लेने के पहले राम निवास रावत सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से त्याग पत्र देंगे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दो दिन पहले उनकी और निर्मंला सप्रे की सदस्यता समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष याचिका प्रस्तुत की थी।