इंग्लैंड को तगड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हुआ ये दिग्गज गेंदबाज

Share on:

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ ही दिनों में एशेज टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है इस सीरीज पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर टिकी रहती हैं।दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज हमेशा इज्जत का सवाल रहती है।फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पास ही ये एशेज की ट्रॉफी है। लेकिन इस बार बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम दावेदार लग रही है। इसकी दावेदारी और तैयारी को हालांकि एक हल्का धक्का लगा है। सीरीज से 12 दिन पहले स्पिनर जैक लीच चोट लगने की वजह से बाहर हो गए हैं।

16 जून से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में शुरू हो रही है। इसके ठीक पहले दोनों टीमों पर चोट का साया मंडराया है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर जोश हेजलवुड पूरी तरह से स्वस्थ न होने के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेलेंगे। हालांकि उनके एशेज तक स्वस्थ होने की संभावना है।

 

 

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपना बयान जारी करते हुए लीच के बाहर होने की जानकारी दी है। लीच आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच का हिस्सा थे। लॉर्ड्स में खेले गए इसी टेस्ट मैच के दौरान स्पिनर लीच को पीठ में परेशानी होने लगी, जिसके चलते वे बीच में एक दो बार मैदान के बहार भी गए। अब इस परेशानी के चलते उन्हें आराम की जरूरत बताई गई।

आयरलैंड टेस्ट के दौरान करना पड़ा परेशानी का सामना

ईसीबी के बयान के मुताबिक लीच को लोअर बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर बताया गया है, जिसके कारण वह लगातार दर्द महसूस कर रहे हैं। इस परेशानी के कारण वह पूरी एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। पीठ के दर्द के चलते लीच पांच मैचों की इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उन्होंने 2019 की एशेज में हेडिंग्ले टेस्ट में बेन स्टोक्स के साथ मिलकर टीम को एक विकेट से यादगार जीत दिलाई थी।

 

 

बुमराह भी इसी परेशानी के चलते बाहर

आपको बता दे की टीम इंडिया के स्टार फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह को भी लोअर बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर का सामना करना पड़ा है। जिसके कारण वह पिछले करीब आठ महीनों से मैदान से बाहर हैं और अभी वापसी में कुछ और वक्त उन्हें लग सकता है। ऐसे में लीच की ये चोट इंग्लैंड के लिए आने वाले टेस्ट मैचों में भी संकट ला सकती है।

कौन लेगा इनकी जगह?

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक दिन पहले ही टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए सदस्यों वाले इस ग्रुप का ऐलान किया था। इसमें 31 साल के लीच ही सिर्फ एक मुख्य स्पिनर थे। इंग्लैंड ने फिलहाल लीच के रिप्लेसमेंट का अभी तक कोई ऐलान नहीं किया हैं। लेकिन उन्होंने कहा हैं कि जल्द ही दूसरे खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा। लीच ने इंग्लैंड के लिए 35 टेस्ट में 124 विकेट हासिल किए हैं।