MP में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग, इतनी रही तीव्रता

Deepak Meena
Published on:

Earthquake MP : शुक्रवार देर रात मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए जानकारी के लिए बता दें कि देर रात लगभग 11:30 बजे जब लोग अपने घरों में सो रहे थे उस समय अचानक धरती का अपने लगी जिसके बाद लोग दहशत के मारे उड़ गए वह घरों से बाहर निकल गए।

बता दें कि भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है जहां पर भूकंप में भारी तबाही मचाई है और अब तक 129 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है और सैकड़ो लोग घायल भी हो गए हैं। मध्यप्रदेश की बात की जाए तो ग्वालियर भोपाल जबलपुर सतना और रीवा समेत अन्य शहरों में मामूली से झटके महसूस किए गए।

बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर कुछ जगह भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई है, हालांकि अभी तक किसी के कोई नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन नेपाल में भूकंप ने काफी ज्यादा तबाही मचाई है जहां पर 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिसमें सैकड़ो लोग घायल हो गए हैं और कई मकान जमीदोंज हो गए है। बचाव कार्य जारी है।