सुबह-सुबह हिली असम सहित पूर्वोत्तर की धरती, 6.4 तीव्रता के साथ घरों में आई दरार

Ayushi
Published on:
BREAKING

असम के गुवाहटी से हाल ही में एक बड़ी खबर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि असम के गुवाहाटी सहित पूर्वोत्तर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए है। ये भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर है। इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 बताई जा रही है। इसका मेन केंद्र असम का सोनितपुर बताया जा रहा है। बता दे, इस भूकंप के झटके को कई देर तक महसूस किया गया है। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए।

इसके अलावा इस भूकंप को उत्तर बंगाल में भी महसूस किया गया है। इसके आने के बाद गुवाहाटी में कई जगह बिजली गुल है। कहा जा रहा है कि भूकंप के लगातार दो झटके महसूस किए गए हैं। इनकी तीव्रता क्रमश: 4.3 और 4.4 रही। दरअसल, एक झटका सुबह 7 बजकर 55 मिनिट पर आया झटके के थोड़ी देर बाद दो और झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, इस भूकंप के बाद असम के कई घरों में दरारें आ गई हैं। दार्जिलिंग में लोग अपने घरों से निकल आए।

बता दे, इससे पहले बीती 5 अप्रैल को सिक्किम में भूकंप आया था। उस समय रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई थी। इसको लेकर एक अधिकारी ने बताया था कि भूकंप के झटके असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी महसूस किए गए थे। भूकंप का केन्द्र भारत-भूटान सीमा के पास 10 किलोमीटर की गहराई में था।