तेजस्वी के भाषण के दौरान विधानसभा में, विधायक पीछे बैठ कर खाने लगे खैनी

Shivani Rathore
Published on:

विधानसभा में नितीश कुमार की सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पर तेजस्वी यादव पर बोल रहे थे तो उनके ही पीछे बैठे एक विधायक खैनी खा रहे थे। NDA के नेतृत्व में बिहार सरकार बहुमत साबित कर ली है। राजनीतिक हलचल जो पिछले 15 दिनों से चल रही थी उस पर अब विराम लग गया है।

बीजेपी पर कई बड़े हमले करते हुए बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बोल रहे थे तब ही उनके पीछे बैठे उनके ही विधायक खैनी खा रहे थे। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें भाजपा सरकार पर तेजस्वी यादव हमला कर रहे थे। ऐसे में जब तेजस्वी यादव बोल रहे थे तो कैमरे का फोकस उन्हीं के ऊपर था। जिसमे यह दिखाई दे रहा है की उनके ठीक पीछे बैठे उन्ही की पार्टी के विधायक खैनी खा रहे थे।

लोग तेजस्वी यादव और राजद की जमकर खिंचाई करने लगे जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो पर एक ने यह लिखा की इनको सदन की मर्यादा का ख़याल रखना चाहिए मगर ये सदन में बैठ कर ही खैनी खा रहे हैं। ऐसा लग रहा जैसी कही कोई मूवी देखने गए हों।