तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से हाल ही में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। हैदराबाद के एक अस्पताल में 50 साल के एक मरीज की किडनी में से डॉक्टरों ने 156 पथरी निकाली है। बताया जा रहा है कि रीनल केयर फैसिलिटी प्रीति यूरोलॉजी एंड किडनी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने की होल ओपनिंग की मदद से किडनी में से इतनी पथरी निकाली है।
इसको लेकर रीनल केयर फैसिलिटी प्रीति यूरोलॉजी एंड किडनी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए बताया है कि संभवत: यह देश में किसी एक मरीज से बड़ी सर्जरी करने के बजाय लेप्रोस्कोपी और एंडोस्कोपी का उपयोग करके निकाले गए गुर्दे की पथरी की अब तक की सबसे अधिक संख्या है।