पैरों से पेंटिंग बनाने वाले दिव्यांग आयुष कुंडल का सपना हुआ पूरा, PM मोदी से हुई मुलाक़ात

Piru lal kumbhkaar
Published on:

अपने पैरों से पेंटिंग बनाने वाले मशहूर पेंटर दिव्यांग आयुष कुंडल से आज PM नरेंद्र मोदी ने मुलाक़ात की। आयुष मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह कस्बे का रहने वाला हैं। और पैरों से चलने में असमर्थ हैं। इसके अलावा उसके हाथ भी काम नहीं करते और बोलने में भी असमर्थ हैं।

आयुष ने पिछले साल ही सदी के महानायक सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की पेंटिंग बनाकर उन्हें खुद जाकर भेंट की। आयुष की इस पेंटिग को अमिताभ खूब सराहा था।

आज आयुष से PM नरेंद्र मोदी मिले। अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद उसने PM से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। उसने अपने ट्वीटर बायो में इस बात का जिक्र किया हुआ हैं। उसने लिखा हैं मेरा एक सपन पूरा हो गया SrBachchan जी मिलने का अब प्रधानमंत्री @narendramodi जी से मिलने का भी सपना हैं।

must read: Good News : Google पर 15 मिनट पहले क्या किया Search! कोई नहीं लगा पाएगा पता

PM मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज आयुष से मुलाक़ात की। इसे पेंटिंग में महारत हासिल हैं। अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार देने की कला हर किसी को प्रेरणा देती हैं। साथ ही उन्होंने अब आयुष को ट्वीटर पर फॉलो भी करने की बात कही। इस दौरान आयुष जब मोदी से मिले तब वे स्वामी विवेकानंद की एक पेंटिग के साथ खड़े थे।