संभागायुक्त इंदौर श्री माल सिंह ने आज यानी गुरुवार सुबह महाराजा यशवंतराव अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने महाराजा यशवंतराव अस्पताल में ओपीडी का निरीक्षण किया और इलाज कराने आए मरीज़ों और उनके परिजनों से बातचीय कर अस्पताल की सुविधा के बारें में पूछा।
संभागायुक्त इंदौर श्री माल सिंह ने मरीज़ों और उनके परिजनों से काफी देर तक बातें की। उन्होने अस्पताल में बन रहे टोकन काउंटर के बारे में भी जानकारी ली। श्री माल सिंह ने भ्रमण के दौरान डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. संजय दीक्षित और एमवाय हास्पिटल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर भी मौजूद थे।
श्री माल सिंह ने ओपीडी और इमरजेंसी में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। इसके साथ उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई और उपचार के बारे में जानकारी ली। उन्होने वार्डों के भ्रमण के दौरान हर कार्य पर जैसे साफ-सफाई और उपचार पर ध्यान देने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए।