CM मोहन यादव के बयान पर दिग्विजय बोले- मैं मोदी और शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार, मगर ये पार्टी का फैसला

Meghraj
Published on:

देश में एक महीने के अंदर लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते सभी पार्टियों की तैयारियां शुरू हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस ने भी लगभग सारे उम्मीदवारों की सूचि जारी कर दी है। इसी बीच मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

भोपाल से क्यों नहीं चुनाव लड़ रहे हैं?

आज शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राजगढ़ के दौरे पर है। यहां उन्होंने बीतें कल सीएम डॉ. मोहन यादव के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि मैं नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हूं, लेकिन पार्टी ने मुझे यहां से चुनाव लड़ने के लिए कहा है, इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ूंगा। सीएम मोहन यादव ने कहा था कि चुनाव के लिए कोई 30 साल बाद वापस अपने घर में आ रहे हैं। वे पहले भोपाल से चुनाव लड़े थे। भोपाल से क्यों नहीं चुनाव लड़ रहे हैं? जहां आपकी सीट है। जहां आप 10 साल मुख्यमंत्री थे, वहां कौन आपको मना कर रहा है।

‘दिग्विजय की जिले में सक्रियता बढ़ी’

देश में कुछ महीनों के अंदर लोकसभा चुनाव के चलते दिग्विजय की जिले में सक्रियता बढ़ गई है। बता दे कि आज उन्होंने पाने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में राघोगढ़, चाचौड़ा, ब्यावरा और नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हुए।