IPL 2020 के 16वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने 4 विकेट खोकर 228 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. यह आईपीएल के 13वें सीजन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. दिल्ली के लिए सबसे बड़ी पारी कप्तान श्रेयस अय्यर ने खेलीं. अय्यर ने नाबाद रहते हुए 38 गेंदों में 88 रन बनाए. इस दौरान अय्यर के बल्ले से 6 छक्के निकलें. वहीं सलामी बल्लेबाज पृथ्वी ने भी 66 रनों की दमदार पारी खेलीं. उन्होंने इस पारी में 4 छक्के जड़ें.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रिसभ पंत ने भी शानदार पारी खेली. उन्होंने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. पंत ने 17 गेंदों में 1 छक्का जड़ते हुए 38 रन बनाए. वहीं सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस दौरान 16 गेंदों में 26 रन बनाए. कोलकाता के लिए सबसे अधिक 2 विकेट रसेल ने लिए. वहीं एक-एक विकेट वरुण और नागरकोटी लेने में कामयाब रहें.