World Cup में मैच रेफरी की गलती से भारतीय टीम हार गई टॉस, मचा बवाल, देखें वीडियो

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 5, 2025

विमेंस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रेफरी की गलती के कारण भारतीय टीम टॉस हार गई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला, जबकि पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने “टेल्स” कहा। हालांकि, सिक्का जमीन पर “हेड्स” गिरा।


साउथ अफ्रीका की मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज ने गलती से फातिमा सना के “टेल्स” कॉल को “हेड्स” सुन लिया और पाकिस्तान को टॉस का विजेता घोषित कर दिया। इसके बाद, पाकिस्तानी कप्तान सना ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिस पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कोई आपत्ति नहीं की।

यह दोनों टीमों का टूर्नामेंट में दूसरा लीग मैच था, और दोनों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया। एशिया कप में पुरुष क्रिकेट के दौरान हुए नो हैंडशेक विवाद की छाया यहां भी देखने को मिली, जब टॉस के वक्त दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया।

वर्ल्ड कप के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने टॉस का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। आप भी देख सकते हैं।