अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए तिथियां निर्धारित, जाने पूरी डिटेल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 14, 2021

इंदौर 14 अक्टूबर, 2021
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यकों के लिए प्रदाय तीन प्रकार की छात्रवृत्ति वर्ष 2020-21 के आवेदन ऑन लाइन दर्ज करने हेतु तिथियां जारी की गई है। पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण वर्ग के सहायक संचालक ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति अंतर्गत कक्षा एक से दस तक अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए 15 नवम्बर तक, पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 30 नवम्बर तक तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 अंतर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठयक्रमो में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपने छात्रवृत्ति आवेदन 30 नवम्बर तक जमा कर सकेंगे।

ALSO READ: Indore : खेड़ापति हनुमान मंदिर पर किये गये अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी