Indore: पुलिस की त्वरित कार्यवाही, चोरी हुई आल्टो कार को ढूंढा

Share on:

इंदौर – दिनांक 14 अक्टूबर 2021- शहर में वाहन चोरी की वारदातों को रोकनें एवं इनमें लिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर चोरी गये वाहनों को जप्त करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री महेश चंद्र जैन एवं अति पुलिस अधीक्षक मंहु श्री पुनीत गहलोद के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय वाजपेयी के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सिमरोल द्वारा चोरी गई आल्टो कार बरामद करने में सफलता हासिल की हैं।

ALSO READ: सादे अंदाज में हुई पंजाब CM के बेटे की शादी, चुनिंदा लोग थे उपस्थित

पुलिस थाना सिमरोल पर दिनांक 13.10.21 को फरियादी जगदीश पिता गजाधर पाल उम्र 60 साल निवासी ग्राम बाईग्राम ने थाना आकार रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 02 अक्टूबर की दरम्यानी रात्रि घर के बाहर रखी आल्टो कार एमपी 09 सीएच 2657 चोरी करके ले गया है। जिस पर थाना सिमरोल पर अपराध क्र. 373/21 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए माल मुलाजीम की पतारसी हेतु सतत विवेचना की जाकर मुखबिर की सुचना के आधार पर आरोपी अखिलेश भील नि ग्राम राजना चौकी काटकूट थाना बलवाडा के घर से आल्टो कार जप्त की गई। मामले का आरोपी अखिलेश भील पुलिस को देखकर जंगल मे भाग गया जिसकी गिरफ़्तारी के प्रयास पुलिस टीम द्वारा किये जा रहें है ।

उक्त कार्यवाही में थाना सिमरोल के थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे, उपनिरी दशरथ मंडलोई, आर. रितेश परमा, आर कमल रावत, आर मुलायम रावत की सराहनीय भूमिका रही हैं।