MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में होने वाले 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था। ऐसे में प्रदेश के ज्यादातर विधानसभा में प्रत्याशी गाजे बाजे के साथ आज नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे। इस दौरान कई जगह बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने भी नजर आए।
लेकिन दमोह में मामला कुछ ज्यादा ही आगे बढ़ गया और भाजपा और कांग्रेसी प्रत्याशी आमने-सामने हो गए। इसकी वजह से पुलिस को दोनों के बीच में दखल देना पड़ गया। दरअसल, जब दमोह विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अन्य प्रत्याशियों के साथ नामांकन जमा करने रैली लेकर जा रहे थे। इस दौरान ही रैली का भाजपाइयों से सामना होगा।
नामांकन के आखिरी दिन सभी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे इस दौरान सभी गाजे बाजे के साथ और भारी भरकम जनसैलाब के साथ नामांकन भरने के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि जब भाजपा कार्यकर्ता और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए तो दोनों के बीच में जमकर अपने प्रत्याशी को लेकर नारेबाजी हुई।
दोनों ही पार्टी के समर्थक जमकर जोश दिखाते हुए नजर आए इस दौरान कई समर्थक तो कर के बोनट पर भी खड़े होकर जमकर नारे वाली करते हुए नजर आए। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन जोश में आ गए और वह अपनी खुली जीप से निकलकर बोनट पर खड़े हुए और डांस करने लगे।
इसके बाद उन्होंने भाजपाइयों की ओर इशारा करते हुए ताल ठोकी और कई बार उन्हें अंगूठे भी दिखाए। मामला बढ़ता देख फौरन पुलिस ने कंट्रोल करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि आपस में कोई का भी विवाद नहीं हुआ लेकिन जिस तरह से माहौल बना था। ऐसा लग रहा था मानो कार्यकर्ता कभी भी एक दूसरे को अभी हो सकते हैं हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ।