स्वच्छता में फिर चमका छत्तीसगढ़, 7 नगरीय निकायों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान

Saurabh Sharma
Published:

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में एक बार फिर छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों ने देशभर में अपनी खास पहचान बनाई है। राजधानी नई दिल्ली में 17 जुलाई को होने वाले पुरस्कार समारोह में राज्य के 7 नगरीय निकायों को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रदान करेंगी। समारोह में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री तोखन साहू भी मौजूद रहेंगे। इन पुरस्कारों के जरिए छत्तीसगढ़ के शहरों की स्वच्छता, नवाचार और नागरिक सहभागिता को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है।

बिलासपुर, कुम्हारी और बिल्हा को मिलेगा प्रेसिडेंट्स अवार्ड

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन नगरीय निकायों को प्रेसिडेंट्स अवार्ड से सम्मानित करेंगी:- बिलासपुर नगर निगम (3 लाख से 10 लाख आबादी वाले बड़े शहरों की श्रेणी), कुम्हारी नगर पालिका (20,000 से 50,000 आबादी वाले छोटे शहरों की श्रेणी), बिल्हा नगर पंचायत (20,000 से कम आबादी वाले बहुत छोटे शहरों की श्रेणी) इन सभी निकायों ने स्वच्छता के मानकों पर बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही रायपुर नगर निगम को भी मिनिस्ट्रियल अवार्ड से नवाजा जाएगा, जो राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया जाएगा।

सुपर स्वच्छता लीग में भी छत्तीसगढ़ के तीन शहरों की एंट्री

इस वर्ष पहली बार सुपर स्वच्छता लीग (SSL) नाम से एक विशेष श्रेणी की शुरुआत की गई है, जिसमें वो शहर शामिल किए गए हैं, जो पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार टॉप 3 में रहे हों और इस वर्ष अपनी श्रेणी में टॉप 200 में शामिल हों।

छत्तीसगढ़ से तीन शहरों को इस लीग में जगह मिली है:-

अंबिकापुर नगर निगम
पाटन नगर पंचायत
बिश्रामपुर नगर पंचायत

यह चयन इन शहरों के लगातार अच्छे प्रदर्शन और नागरिक भागीदारी का प्रमाण है।

सीएम और डिप्टी सीएम ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सभी चयनित नगरीय निकायों को बधाई दी। उन्होंने कहा, यह हमारे स्थानीय प्रशासन और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों का नतीजा है। प्रदेश के शहरों को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट बनाने की दिशा में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले समय में और अधिक नगरीय निकाय राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगे और छत्तीसगढ़ स्वच्छ भारत मिशन में अग्रणी राज्य बना रहेगा।