IPL LIVE : धोनी के मुंह से जीत छीन ले गए कार्तिक, 10 रनों से चेन्नई को दी मात

Akanksha
Published on:

बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने अपनी चतुर कप्तानी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के मुंह से जीत छीन ली. 168 रन के जवाब में CSK 157 रन ही बना सकी. एक समय ऐसा लग रहा था कि चेन्नई इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगी. एक समय चेन्नई की इस मैच पर मजबूत पकड़ थी, हालांकि धोनी का विकेट गिरते ही मैच कोलकाता की ओर मुड़ गया. नतीजा यह रहा कि चेन्नई को 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के लिए सबसे अधिक 50 रन वॉटसन और 30 रन अंबाती रायडू ने बनाए. इस दौरान कोलकाता के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की. कोलकाता के लिए सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोटी सभी एक-एक विकेट लेने में सफल रहें.

इससे पूर्व दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनका यह निर्णय आगे जाकर सही साबित हुआ. कोलकाता की टीम ने जरूर 167 रनों का छोटा स्कोर खड़ा किया, हालांकि कोलकाता द्वारा मैच अपने नाम करने के बाद इस स्कोर के कोई मायने नहीं रहें. कोलकाता के लिए 81 रनों की सबसे बड़ी और शानदार पारी राहुल त्रिपाठी ने खेलीं. जबकि उनके अलावा कोई बल्लेबाज सफल नहीं रहा. हालांकि इस दौरान चेन्नई ने शानदार गेंदबाजी का नज़ारा पेश किया. कोलकाता ने अपने सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए. ब्रावो ने 3 विकेट लिए. जबकि कर्ण शर्मा, सैम करण और शार्दुल दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहें.