क्राइम ब्रांच इंदौर ने 24 घंटे में कराये आवेदक के 1 लाख 87 हजार रुपये वापस

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 24, 2022

इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदक सुदीप निवासी इंदौर से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि ठग द्वारा क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का अधिकारी बनकर आवेदक को उसके Axis बैंक के खाते के क्रेडिट कार्ड पर मिले रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने का झांसा देकर, फर्जी Link भेजकर आवेदक के क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करके आवेदक के Axis बैंक क्रेडिटकार्ड से 1,87,570/– रुपए आहरित कर, उक्त राशि को अन्य वॉलेट अकाउंट पर ट्रांसफर कर की थी ऑनलाइन ठगी ।

जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल से उप.निरी. आशीष शर्मा, आर. धर्मेंद्र एवं म.आर. बबिता के द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर संबंधित बैंक एवं वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 1,87,570/– रूपये उसके स्वंय के क्रेडिट कार्ड खाते मे सकुशल वापस कराये गये।

Also Read : एक्शन में केंद्रीय जांच एजेंसी, भारत में 14 ठिकानों पर की छापेमारी की कार्यवाही, कई अहम सबूत लगे हाथ

आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा बैंक या क्रेडिट/डेबिट कार्ड डिपार्टमेंट से अधिकारी/कर्मचारी बनकर रिवार्ड प्वाइंट रिडीम करने के नाम से भेजी गई फर्जी Link पर क्लिक न करें, अन्यथा आप भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते है। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करे।