2029 चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारियां हुई तेज, कांकेर-मुरैना में शुरू किया यह खास अभियान

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 19, 2025

कांग्रेस को 2024 लोकसभा चुनावों में कई महत्वपूर्ण सीटों पर मामूली अंतर से हार झेलनी पड़ी, जिनमें छत्तीसगढ़ की कांकेर और मध्य प्रदेश की मुरैना प्रमुख हैं। अब कांग्रेस ने ऐसी सीटों पर ‘वोट रक्षक अभियान’ शुरू किया है, जिसे राहुल गांधी ने संगठन की मजबूती और 2029 की तैयारी से जोड़ा है। पार्टी को भरोसा है कि इस बार परिणाम उनके पक्ष में होंगे। गौरतलब है कि कांकेर में बीजेपी उम्मीदवार भोजराज नाग ने कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर को मात्र 1,884 वोटों से हराया था, जबकि मुरैना में बीजेपी उम्मीदवार शिवमंगल सिंह तोमर ने कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार को 52,530 वोटों से पराजित किया था।


कांग्रेस का कहना है कि छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग को 5,97,624 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार बृजेश ठाकुर को 5,95,740 वोट हासिल हुए। यह अंतर राज्य की 11 सीटों में सबसे कम रहा। आदिवासी बहुल इस क्षेत्र में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में गड़बड़ियों के कारण चुनाव परिणाम प्रभावित हुए। अब यहां पार्टी कार्यकर्ता वोटर जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

1996 से ही जारी रहा है बीजेपी का दबदबा

वहीं, मध्य प्रदेश की मुरैना सीट पर स्थिति अलग रही, जहां बीजेपी के शिवमंगल सिंह तोमर ने कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार को 52,530 वोटों से पराजित किया। शिवमंगल को 5,15,477 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को 4,62,947 वोट हासिल हुए। गौरतलब है कि मुरैना सीट पर 1996 से बीजेपी का दबदबा बना हुआ है और इस बार भी कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी।

कांग्रेस का नया दांव, वोट रक्षक बनाएंगे रणनीति मजबूत

कांग्रेस ने अपनी नई रणनीति की नींव हाल ही में कांकेर और मुरैना जैसी करीबी हार वाली सीटों के नतीजों पर रखी है। राहुल गांधी का कहना है कि कांग्रेस केवल हार स्वीकार करने वाली पार्टी नहीं है। इसी सोच के तहत इन सीटों पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ‘वोट रक्षक अभियान’ शुरू किया जाएगा। योजना के अनुसार, हर 20 बूथ पर एक ‘वोट रक्षक’ तैनात किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी होगी मतदाता सूची की नियमित जांच करना और किसी भी अनियमितता की सूचना तुरंत चुनाव आयोग तक पहुंचाना। यदि स्थानीय स्तर पर समस्या का समाधान संभव न हो तो इसे सीधे दिल्ली तक ले जाया जाएगा।