इंदौर बीजेपी में फिलहाल हालात कुछ ठीक नहीं हैं। दो दिन पहले खजराना में मुख्यमंत्री के दौरे से पहले इंदौर 5 के कार्यकर्ताओं और विधायक महेंद्र हार्डिया के बीच विवाद देखा गया था, वहीं अब इंदौर 2 के विधायक रमेश मेंदोला के खिलाफ उनके करीबी समर्थक माने जाने वाले जीतू चौधरी ने मोर्चा खोल दिया है।
दिलचस्प बात यह है कि जीतू चौधरी ने मेंदोला के खिलाफ खुलकर बयान दिया है। चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “अगर मेरे साथ कोई हादसा होता है तो इसके लिए केवल विधायक रमेश मेंदोला जिम्मेदार होंगे।” इस मामले में फिलहाल मेंदोला की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मैं किसी से नहीं डरता
इंदौर 2 के विधायक रमेश मेंदोला के समर्थक जीतू चौधरी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उन्हें मौत का भी कोई डर नहीं है, चाहे जेल ही क्यों न भेज दिया जाए। उन्होंने कहा, “मैं किसी से नहीं डरता। अगर मेरे साथ कोई हादसा होता है तो इसके लिए केवल विधायक रमेश मेंदोला जिम्मेदार होंगे।” गौरतलब है कि जीतू बीजेपी के ‘नमामि नर्मदे’ विभाग, इंदौर के जिला संयोजक हैं।
गरबा महोत्सव पर जताया विरोध
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, इंदौर 2 के कनकेश्वरी ग्राउंड में आयोजित होने वाले गरबा महोत्सव को लेकर जीतू चौधरी ने असंतोष व्यक्त किया है। उनका कहना है कि निशुल्क होने वाली गरबा में 100 से 500 और कभी-कभी 1000 रुपए तक वसूले जा रहे हैं, जबकि यह कार्यक्रम सभी वर्ग के लोगों के लिए खुला होना चाहिए। चौधरी ने संकेत दिया कि इस वसूली के पीछे विधायक के समर्थक सक्रिय हैं।
समर्थक ने खुद की सुरक्षा पर जताया संशय
कभी विधायक रमेश मेंदोला के बेहद नज़दीकी माने जाने वाले जीतू चौधरी अब खुले तौर पर उन्हीं पर आरोप लगा रहे हैं। अपने पोस्ट में चौधरी ने यहां तक लिखा कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें जेल भेजने की साज़िश भी रची जा सकती है। यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने मेंदोला पर हमला बोला हो। कुछ साल पहले उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह कहते सुनाई दिए थे— “मुझे रमेश मेंदोला मत समझना…”।