सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 पर बड़ी अपडेट, एलओसी सबमिशन को लेकर नया नोटिस जारी, पालन करना होगा अनिवार्य

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: September 19, 2025
CBSE 2025

CBSE Exam 2025 : छात्रों के लिए बड़ी अपडेट है। बॉर्ड ने एक जरूरी सूचना जारी की है। एलओसी प्रक्रिया को लेकर जरूरी दिशा निर्देश का पालन अनिवार्य किया गया है , जो छात्रों के लिए जांणै आवश्यक है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एलओसी सबमिशन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लेकर नया निर्देश जारी किया है। यह प्रक्रिया स्कूलों और छात्रों दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल इसी डेटा के आधार पर छात्रों के एडमिट कार्ड और रिज़ल्ट तैयार किए जाएंगे।

जरूरी दिशा-निर्देश

सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि स्कूल यह सुनिश्चित करें कि स्टूडेंट और उनके अभिभावक के नाम की स्पेलिंग सही हो और स्कूल रिकॉर्ड से मेल खाती हो। छात्रों की जन्मतिथि का मिलान भी स्कूल रिकॉर्ड और रजिस्टर के अनुसार किया जाए। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि विषय संयोजन स्टडी स्कीम के अनुसार ही भरे जाएं। विषय कोड सही ढंग से दर्ज किए जाने चाहिए। डेटा में किसी भी गलती की जिम्मेदारी सीधे स्कूल की होगी।

डेटा वेरीफिकेशन और सुधार का मौका

एलओसी जमा होने के बाद स्कूलों को हर छात्र के लिए डेटा वेरीफिकेशन स्लिप तैयार करनी होगी। स्कूल डेटा को अपडेट भी कर सकेंगे। अगस्त 2025 में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यदि कोई गलती रह जाती है तो 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2025 के बीच उसमें सुधार किया जा सकेगा। इसके बाद बोर्ड किसी भी प्रकार का सुधार का मौका नहीं देगा।

सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि एलओसी सबमिशन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्रों और अभिभावकों को अपने नाम, जन्मतिथि और विषय संयोजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। 13 से 27 अक्टूबर 2025 तक का सुधार विंडो पर आखिरी मौका मिलेगा। इसके बाद किसी भी तरह का बदलाव संभव नहीं होगा।