फ्रेयर एनेर्जी ने इंदौर में अपना सोलर एक्सपीरिएंस सेंटर खोलकर मध्यप्रदेश में अपना विस्तार किया

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 19, 2025

भारत में तेजी से बढ़ रहे सोलर साल्यूशन्स प्रदान करने वाली कंपनियों में से एक फ्रेएर एनेर्जी, ने अपना दूसरा एक्सपीरिएंस सेंटर इंदौर में खोला है। पहले कंपनी ने अपना पहला एक्सपीरिएंस सेंटर मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में खोला था। इस नए विस्तार का मतलब फ्रेएर एनेर्जी का लक्ष्य सोलर के उपयोग को जनसामान्य तक पहुंचाना है, ग्राहकों की जानकारी में वृद्धि करनी है औऱ भारत के क्लीन एनर्जी मिशन को आगे बढ़ाना है। इसके अलावा कंपनी का मकसद मध्यप्रदेश सरकार के वर्ष 2030 तक के लक्ष्य को आगे बढ़ाना है जिसमें सरकार ने राज्य की बिजली उत्पादन को 50 प्रतिशत तक रेनिवेबल एनर्जी से प्राप्त करने का रखा है। इस तरह फ्रेयर एनेर्जी राज्य के रेनिवेबल एनर्जी क्रांति में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए चल रही है।

फ्रेएर एनर्जी के इंदौर एक्सपीरियंस सेंटर का नया आफिस 2,500 वर्ग फुट में फैला हुआ है जहां ग्राहक विजिट करके फ्रेएर एनर्जी के सोलर पैनल्स, इनवर्टर, और सिस्टम से जुड़ी अन्य तकनीकि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों को निजी तौर पर भी संपर्क करने की सुविधा है, सिस्टम के आकार-प्रकार और लाइव प्रदर्शनों के माध्यम से घरों और व्यावसायिक उपयोग के लिए अत्याधुनिक सोलर साल्यूशन की जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा, इस सेंटर में फ्रेएर एनेर्जी मोबाइल एप्प, बिजली उत्पादन क्षमता की समयावधि की ट्रेकिंग, उपभोग और बचत की जानकारी दी जाती है। यहां पर ग्राहकों को सिस्टम के अधिकतम परफार्मेंस के विषय में भी जानकारी दी जाती है।

फ्रेएर एनर्जी ने इससे पहले मध्यप्रदेश के सोलर क्षमता का प्रदर्शन करते हुए 56 मेगावाट बिजली उत्पादन का काम संपन्न किया है, जो इस बात का प्रमाण है कि उसकी भूमिका राज्य के क्लीन एनर्जी की लक्ष्य प्राप्ति में महत्वपूर्ण है। इंदौर के उच्च स्तरीय सोलर मार्केट में अबतक 300 से ज्यादा सोलर प्रोजेक्ट पूर्ण कर चुके हैं जिनकी कुल उत्पादन क्षमता 1.5 मेगावाट की रही है। इंदौर शहर को पीएम सूर्य घर कार्यक्रम में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था और वर्ष 2023 और 2024 के बीच ग्राहकों की संख्या में तेज बढोतरी हुई है और विद्युत उत्पादन क्षमता भी दूनी हुई है। य़ह आंकड़ा साफ तौर पर संकेत देता है कि इंदौर शहर  तेजी से क्लीन एनर्जी की दिशा में अग्रसर है।

सोलर बिजली उत्पादन में आई वृद्धि को लेकर बोलते हुए फ्रेएर एनर्जी के प्रबंध निदेशक श्री सौरभ मरदा ने कहा, “इंदौर शहर में इस समय रूफटाप सोलर उपकरण लगाने में तेज वृद्धि देखने को मिली है। यह बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि किस तरह न सिर्फ घरेलू तौर पर, बल्कि व्यावसायिक तौर पर भी लोग सोलर एनर्जी को विश्वसनीय और कम खर्च वाला मान रहे हैं। हमारे नए एक्सपीरियंस सेंटर का उद्देश्य इस संक्रमण काल का सहयोग करना है, जिससे ग्राहकों को सोलर उपकरण लगाने के सुझाव दिया जा सके, ताकि वे पूरे विश्वास के साथ सोलर की दुनिया को जानें और अपनाएं।”

अगर फ्रेएऱ एनर्जी की राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति देखी जाए, तो उनका भारत में यह 10वां एक्सपीरियंस सेंटर होगा। इससे पहले कंपनी करीमनगर, खम्माम, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, राजामुंदरी, नेल्लौर, तिरूपति, भोपाल, औरंगाबाद और अब इंदौर में अपना विस्तार कर चुकी है।