नशे के सौदागरों के खिलाफ निगम और पुलिस का ऑपरेशन प्रहार, ध्वस्त किया अवैध निर्माण

Ayushi
Updated on:

इंदौर : मूसाखेड़ी क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के लिए कुख्यात पांगू नामक महिला का अवैध निर्माण आज निगम द्वारा ध्वस्त किया गया। बताया जा रहा है कि पांगू उर्फ सरिता पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 19 प्रकरण अब तक दर्ज है। नशे के कारोबार को आधार बनाकर आर्थिक रूप से पनपने वाली पांगू का मूसाखेड़ी इलाके में आतंक मचा हुआ है। ऐसे में इनकी शिकायत मिलने निगमआयुक्त प्रतिभा पाल और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया। निगम अधिकारी नागेंद्र सिंह भदौरिया और असित खरे की मौजूदगी में निगम ने दिया संवेदनशील इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।